कुएं में गिरी बोलेरो, बच्चे समेत 7 की मौत:छिंदवाड़ा में शादी से लौट रहे थे बाराती, बाइक को बचाने में हुआ हादसा



छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। हादसा सामने से आ रहे बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसे में 7 लोग मारे गए। इनमें एक 3 साल का बच्चा है। 3 लोग घायल हुए हैं। घटना मोहगढ़ थाना इलाके के कोडमाऊ में बुधवार देर रात की है। गुरुवार सुबह बोलेरो को कुएं से बाहर निकाला गया। हादसे में तीनों बाइक सवार भी घायल हुए हैं।


उमरानाला चौकी के ASI बघेल ने बताया कि बुधवार रात करीब 1 बजे एक बोलेरो मोहखेड़ के भाजीपानी से बारातियों को लेकर लौट रही थी। सामने से एक बाइक पर तीन लोग आ रहे थे, जिन्हें बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बोलेरो सड़क किनारे खेत में बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। कुआं सूखा था। सामने की सीट पर बैठे 3 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई।


गाड़ी में 10 लोग सवार थे


मृतकों के रिश्तेदार पवन ने बताया, बारात खमारपानी से भाजीपानी ​​​​​​ गई थी। रात 12 बजे तक खाना-पीना हो गया था। 10 लोग बोलेरो से लौट रहे थे। रास्ते में बाइक से बोलेरो की टक्कर हुई और इस वजह से यह हादसा हो गया। गांव के सरपंच को सुबह सूचना मिली। इसके बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे। ASP संजीव उईके ने बताया कि हादसे में बाइक सवार भी घायल हुए हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


इन्होंने गंवाई जान


दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी

अजय (32 साल) पिता बलवान इवनाती, निवासी लेंदागोंदी

सचिन (19 साल) पिता रामदिन, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर

राजकुमार (40 साल) सुखराम चौरे, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छुआ

सागर उर्फ शिवपाल (31 साल) पिता मंगल, निवासी जमुनिया, बिच्छुया

रंजीत (35 साल) पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी

रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कर्मझिरी थाना कुरई

ये हुए घायल


सचिन उर्फ दक्ष (5 साल) पिता अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंदी

पिंकी उर्फ देववती पति अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंदी

अनिल (22 साल) पिता अमर खड़ाइत, निवासी आगरपुर थाना बिच्छुआ

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © Metro News Today. Designed by OddThemes