दूसरा टी-20...ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया:बतौर कप्तान मार्श ने जीती पहली सीरीज; एबॉट-एलिस ने झटके 3-3 विकेट

 


डरबन में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त के साथ ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया है। बतौर कप्तान मिचेल मार्श की यह पहली सीरीज है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीत के हीरो कप्तान मिचेल मार्श रहे। उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 79 की पारी खेली। वहीं नाथन एलिस और सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3-3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

अफ्रीका के लिए कप्तान एडन मारक्रम ने बनाए सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान एडन मारक्रम ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों का सामना कर 49 रन की पारी खेली। मारक्रम ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वहीं अफ्रीका के लिए दूसरे टॉप स्कोरर टेम्बा बावुमा रहे। उन्होंने 17 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए।

एबॉट-एलिस ने लिए 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सीन एबॉट रहे। उन्होंने ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दूसरे सफल गेंदबाज नाथन एलिस रहे। उन्होंने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श और शॉर्ट के बीच हुई 100 रन की पार्टनरशिप
वहीं 165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 32 रन के स्कोर पर ही लग गया। ओपनर ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने के लिए मिचेल मार्श आए। उन्होंने मैट शॉर्ट के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाते हुए 132 रन के स्कोर तक लेकर गए। दोनों के बीच 100 रन की पार्टनरशिप हुई।

शॉर्ट ने 220 की स्ट्राइक रेट से बनाए 66
शॉर्ट12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 30 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। शॉर्ट ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा।

शॉर्ट के आउट होने के बाद भी मिचेल मार्श ने तेज खेलना जारी रखा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 165 रन का टारगेट 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मार्श ने 202 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके भी जड़े। उनके साथी जोशुआ इंग्लिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका के लिए लिजाद विलियम्स और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली।


Share this:

Post a Comment

 
Copyright © Metro News Today. Designed by OddThemes