मप्र विधानसभा का बजट सत्र:लक्ष्मण सिंह ने सीएम शिवराज को कहा- शताब्दी एक्सप्रेस; बोले- मुझे 1 मिनट बोलने दीजिए

 


मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम जनता के समर्थन से वापस आए। उधर बैठे विधायक परेशान होकर इधर आए और हजारों वोट से जीते। इस बात पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। मुख्यमंत्री जब स्पीच दे रहे थे, तभी चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह उठे। बोले- मैं भी कुछ कहना चाहता हूं। सीएम का भाषण जारी था। इस पर लक्ष्मण सिंह उनसे बोले- शताब्दी एक्सप्रेस 1 मिनट की अनुमति दे दीजिए। सदन में इस बात पर सभी हंस दिए।

लक्ष्मण सिंह ने आगे कहा, अमृत काल की बार-बार बात की जा रही है। मुख्यमंत्री जी, मैं आपको बताना चाहूंगा... इंदौर शहर को ही ले लें। सैकड़ों-करोड़ बैंकों का खा-खाकर बैठै हैं, लौटा नहीं रहे। इंदौर में एक क्लब बना है- हंड्रेड क्लब। इस क्लब के सदस्य वो हैं, जिनके पास 2 करोड़ की गाड़ी है। मैं आपको सूची दूंगा, क्या आप कार्रवाई करोगे? लक्ष्मण सिंह के सवाल पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।

प्रश्नकाल के दौरान सिरोंज से BJP विधायक उमाकांत शर्मा नाराज दिखे। उन्होंने कहा- मेरी उपेक्षा हो रही है। मैं हाथ जोड़कर, गिड़गिड़ाकर अनुरोध कर रहा हूं, अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए। शर्मा ने सिरोंज में सीएम राइज स्कूल के लिए तय की गई जमीन का मामला उठाया था। उन्होंने कहा जिस जगह की डीपीआर बनी है, वहां बारिश में कमर तक पानी भर जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय का भवन बनाने को लेकर भी सवाल पूछा।

महू में आंबेडकर स्मारक पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेसी MLA

महू में आंबेडकर स्मारक बनाने को लेकर बीजेपी-कांग्रेसी विधायक आपस में भिड़ गए। बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि महू में बाबा आंबेडकर का स्मारक बीजेपी ने बनाया। इस पर कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने आपत्ति ली। कहा- स्मारक कांग्रेस सरकार ने बनवाया था।

कांग्रेस MLA बोले- पढ़े-लिखे लोग बीजेपी को वोट नहीं देते

बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने स्कूल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने कह दिया कि पढ़े-लिखे लोग बीजेपी को वोट नहीं देते। इस पर सभी विधायक हंस पड़े। उच्च शिक्षा व्यवस्था, कृषि समेत अन्य योजनाओं को लेकर विधायक ने बात रखी।

BBC की डॉक्यूमेंट्री पर हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस का कहना है, BBC की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सदन में नियम विरुद्ध तरीके से निंदा प्रस्ताव लाया गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, शून्यकाल में कभी भी कोई संकल्प नहीं लाया जा सकता। कार्य मंत्रणा समिति में भी इसकी कोई चर्चा नहीं हुई थी। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने शून्यकाल में बुरहानपुर में तेजी से जंगल कटने का मामला उठाया। बता दें, सोमवार को सदन में शून्यकाल के दौरान BBC की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के खिलाफ अशासकीय संकल्प (निंदा) प्रस्ताव पास हुआ था।

बहस ... और सदन से कांग्रेस सदस्यों का वॉकआउट

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- BBC डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव नियम के तहत नहीं लाया गया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैं इसका विरोध करता हूं। यह परंपरा लोकतांत्रिक नियमों के तहत नहीं। सत्ता पक्ष लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है।

संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- प्रस्ताव जब पास हो रहा था, तब कमलनाथ को छोड़कर अन्य कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे।

सज्जन सिंह वर्मा बोले- अध्यक्ष महोदय, नियम प्रक्रिया के तहत सदन नहीं चल रहा है। नियम प्रक्रिया वाली किताब फेंक रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा बोले- यह हमारे देश का विरोध कर रहे हैं। बहस के बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोले- BBC के मामले पर न किसी की जीत हुई, न हार। जो हुआ, नियमों के तहत हुआ।

BJP विधायक बोले- मेरे यहां आज तक स्कूल बिल्डिंग नहीं बनी...

प्रश्नकाल शुरू होते ही पहला सवाल सिंरोज विधायक उमाकांत शर्मा ने पूछा।

शर्मा ने कहा- सिरोंज में सीएम राइज स्कूल की जहां डीपीआर बनाई गई, वहां बरसात में कमर तक पानी भर जाता है।

आगे कहा- यहां की डीपीआर क्यों बनाई गई और मैदान को छोटा क्यों किया गया? इसकी जांच हो।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा- मैदान 5 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर है। थोड़ा नीचे पानी भरने की संभावना है।

मंत्री का जवाब सुनकर उमाकांत शर्मा ने कहा- बिल्कुल गलत बात है, मैं उनको चैलेंज कर रहा हूं।

मंत्री ने कहा- विधायक जी की जो शंका है, उसका समाधान कर स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं।

शर्मा ने कहा- मैं हाथ जोड़कर, गिड़गिड़ाकर अनुरोध कर रहा हूं। अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए।

नरोत्तम ने बीच में कहा- हमारे विधायक के साथ अन्याय नहीं होगा। उनकी इच्छा के अनुरूप मंत्री जी बात करके काम करेंगे।

शर्मा बोले- यह मुख्यमंत्री का सबसे अच्छा बच्चों के हित में प्रयास है, लेकिन मेरी उपेक्षा हो रही है।

गोपाल भार्गव बीच में बोले- उमाकांत जी, परशुराम जी के रूप में हैं।

हंगामे पर मंत्री परमार ने कहा- विधायक जी को जो आपत्ति है, इसको लेकर मैं स्वयं चर्चा कर समाधान करूंगा।

शर्मा ने फिर कहा- 2013 से मेरे यहां संस्कृत विद्यालय संचालित है। इसका आज तक भवन नहीं बना, कब तक बन जाएगा।

मंत्री परमार बोले- संस्कृति स्कूल के लिए जमीन आवंटित हो गई है। भवन बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।

कमलनाथ ने कहा, 7 महीने बाकी हैं, सबका समाधान करेंगे

दूसरा सवाल सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम राइज स्कूलों के विज्ञापन को लेकर पूछा।

कहा- वाहवाही में करोड़ों रु. खर्च हो रहे हैं, जबकि बच्चों के लिए भवन नहीं।

वर्मा ने कहा- इतना बता दें कि प्राचार्य के पद कब तक भर देंगे, सारे स्कूलों के भवन कब तक बन जाएंगे।

मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा- हम पहले टेस्टिंग कर रहे हैं, ताकि भवन की अवधि लंबी रहे।

25-30 करोड़ की बिल्डिंग बन रही है। पहले का समय हमने देखा है 2 करोड़ देने पर सालों तक हिसाब नहीं मिलता था।

जहां प्रभारी प्राचार्य हैं, वहां भी हम प्रक्रिया पूरी कर स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति करेंगे। इस साल के अंत तक 49000 शिक्षकों की भर्ती करेंगे।

नरोत्तम बीच में बोले- सज्जन वर्मा जिस कैबिनेट में मंत्री थे, उसने 500 रु. में शिक्षकों की भर्ती की थी। पेड़ के नीचे स्कूल लगते थे।

सज्जन वर्मा बोले- जब लिस्ट आई थी, तब सोनकच्छ में स्कूल का नाम था। बाद में लगा कि कांग्रेस का विधायक है तो नाम हटा दिया।

वर्मा ने आगे कहा, बच्चों ने भूख हड़ताल की थी। सोनकच्छ के बच्चों पर न मामा को तरस आया, न मंत्री को।

नरोत्तम बोले- 78 कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खुले।

नेता प्रतिपक्ष बोले- मंत्री ने मुझे भरोसा दिया था कि मेरे क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल खोलेंगे। लेकिन, आज तक स्कूल नहीं खुला।

कमलनाथ बोले- अब 7 महीने बचे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, खम्भों में बिजली नहीं। मेरे साथी चिंतित न हों, हम 7 महीने बाद सबका समाधान करेंगे।

नरोत्तम बोले- इन्होंने दिग्विजय सिंह की सरकार की स्थिति बता दी। यह कह रहे हैं कि सरकार बनने पर हम काम करेंगे। बनी बनाई सरकार नहीं चला पाए।

आरिफ अकील बोले- भोपाल के सरकारी स्कूलों में पानी, शौचालय की व्यवस्था कराएंगे क्या?

अकील के सवाल पर विश्वास सारंग बोले- सभी लोग एक जैसे सवाल पूछेंगे क्या?

अकील के सवाल पर इंदर सिंह परमार बोले- हमने पहली बार पुताई के लिए फंड दिया है।

नरोत्तम ने कहा- आरिफ अकील जो लिस्ट देंगे, उन स्कूलों में पुताई और टॉयलेट की व्यस्था सुनिश्चित कराएंगे।

विश्वास सारंग बीच में क्यों बोलते हैं?

लखन घनघोरिया ने कोरोना वायरस, स्कूलों में खेल सामग्री, खरीदी में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया।

बीच में मंत्री विश्वास सारंग बोल दिए। इस पर लखन घनघोरिया बोले- हर बात में बीच में विश्वास सारंग क्यों बोलते हैं?

पीसी शर्मा ने भोपाल के चूनाभट्‌टी में पानी की दिक्कत रखी

पीसी शर्मा ने ध्यानाकर्षण में कहा- भोपाल के वार्ड 30 चूनाभट्टी क्षेत्र में व्यक्तिगत नल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। पानी सुबह की जगह शाम 5 बजे दिया जा रहा है। नौकरीपेशा महिलाओं को इससे दिक्कत हो रही है। शर्मा के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- चूनाभट्टी क्षेत्र की 25 कॉलोनियों में नगर निगम से पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है। रहवासियों ने कोई आवेदन वार्ड कार्यालय में व्यक्तिगत नल कनेक्शन के लिए नहीं दिया। 2 हजार निजी कॉलोनियों में से 750 कॉलोनियों में बल्क नल कनेक्शन दिए गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष बोले, मैंने BBC के खिलाफ प्रस्ताव का विरोध किया था

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, पूरे देश में बीजेपी ने जाति और धर्म का जहर फैला रखा है। हम तो सदन पूरे टाइम चलाना चाहते हैं।

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा, BBC के खिलाफ निंदा प्रस्ताव जब पास हुआ, तो वहां कांग्रेस के लोग भी थे। देश के सम्मान में पार्टी से ऊपर उठकर बात करना चाहिए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, विधानसभा में कोई भी चीज नियम विरुद्ध नहीं आती। सब नियम अनुसार ही आता है। नियम अनुसार ही संकल्प पारित हुआ।


Share this:

Post a Comment

 
Copyright © Metro News Today. Designed by OddThemes