युवाओं में बढ़ती कट्टरता सबसे चुनौतीपूर्ण समस्या : राजनाथ

गुरुग्राम : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि 'लोगों और विशेषकर युवाओं में बढ़ती कट्टरता इस वक्त दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.' शहर में आयोजित चौथे आतंकवाद विरोधी सम्मेलन च्वैश्विक आतंकवाद के बदलते आयामज् को संबोधित करते हुए राजनाथ ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि 'कुछ देश आतंकवादियों को प्रायोजित करते हैं और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराते हैं, जिसने दुनिया भर में आतंकवाद की वृद्धि में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों ने इस समस्या को चिह्नित कर बढ़ती कट्टरता पर रोक लगाने और उसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं. उन्‍होंने कहा कि 'मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत ने समय रहते कुछ मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है जो उसकी धरती पर आतंकवाद को पनपाने का प्रयास कर रहे थे.'
राजनाथ ने कहा कि आतंकवादी संगठन पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रोपेगैंडा ने भारत में जिहादी चर्चा को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है, जोकि अभी तक भारत और समाज के प्रति शिकायतों में छिपा हुआ था. उन्होंने कहा कि 'हालांकि, मैं खुश हूं कि भारतीय समाज के तानेबाने को इस्लामिक स्टेट (ढ्ढस्ढ्ढस्) की उत्पत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आगे भी हमारे देश पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकेगा.

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © Metro News Today. Designed by OddThemes